Share Market Tips In Hindi | 3 महीने में 14% रिटर्न पाने का मौका, L&T करेगी 9000 करोड़ रु का शेयर बायबैक

Share:
कंपनी 1,500 रुपए प्रति शेयर भाव पर शेयर बायबैक करेगी।

कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (LARSEN & TOUBRO)  शेयर बायबैक का ऑफर लाई है। जिसमें निवेशकों को तीन महीने में बेहतर रिटर्न मिल सकता है। L&T के बोर्ड ने 9 000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की घोषणा की है। कंपनी 4.29 फीसदी शेयर यानी 6 करोड़ शेयर्स बायबैक करेगी। कंपनी 1,500 रुपए प्रति शेयर भाव पर शेयर बायबैक करेगी। यह बायबैक अगले तीन महीने में पूरा होगा। मंगलवार के बंद भाव से तीन महीने में L&T के शेयर में 14 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

Share Market Tips In Hindi, free stock tips, free intraday tips, best stock tips, online stock tips
Share Market Tips In Hindi

L&T
को 1210 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में इंफ्रा सेक्टर की बड़ी कंपनी एलएंडटी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी को 1210 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। फाइनेंशियल ईयर 2018 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 890 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 23990 करोड़ रुपए से बढ़कर 28280 करोड़ रुपए रही।

3 महीने में 14 फीसदी रिटर्न का मौका

- L&T के बोर्ड ने इक्विटी शेयर के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी 1500 रुपए प्रति शेयर के भाव से बायबैक करेगी।
- आप कंपनी के स्टॉक में निवेश कर शेयर बायबैक में हिस्सा ले सकते हैं।
- यह बायबैक करीब 9000 करोड़ रुपए का होगा।
- कंपनी कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपटिल का 4.26 हिस्सा खरीदेगी।
- शेयर बायबैक में शेयरहोल्डर्स टेंडर ऑफर रूट के जरिए भाग ले सकते हैं।
- मंगलवार के बंद भाव और बायबैक प्राइस में करीब 14 फीसदी का अंतर है। यानी यहां 14 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है।

Source: Money Bhaskar



No comments