Friday, June 28, 2019

Share Market: सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे गिरा, निफ्टी 11800 के नीचे बंद

Share Market Tips, Stock Market Tips
Share Market Tips
Share Market Tips
बाजार में आज भी कमजोरी देखऩे को मिली है। सेंसेक्स आज करीब 200 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंदी देखऩे को मिली। बाजारों को आज छोटे और मझौले शेयरों से भी सहारा नहीं मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 14810 के नीचे बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 14240 के नीचे बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों पर भी कमजोरी झाई रही। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली देखऩे को मिली। पहली छमाही में सेंसेक्स 9.7 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पहली छमाही में बैंक निफ्टी में 14.8 फीसदी की तेजी देखऩे को मिली है।
बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.53 फीसदी टूटकर 31105 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि पीएसयू बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बाजार को आज एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों से सहारा मिला जबकि ऑटो, मेटल, आईटी, प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयरों नें बाजार पर दबाव बनाया। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.55 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.38 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.13 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.20 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 191.77 अंक यानि 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 39394.64 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.70 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 11788.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-200-points-down-nifty-sliped-below-11800_209575.html

1 comment: