Share Market Tips in Hindi | Free Intraday Stock Tips | Free Stock Tips
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-share-market-sensex-and-nifty-index-update-23-january-2019-6012700-NOR.html
![]() |
Share Market Tips in hindi |
एक दिन पहले की गिरावट को छोड़कर भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सुबह 3 अंकों की तेजी के साथ 36,448 अंकों पर खुला। बीएसई में सुबह के कारोबार सत्र में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान में रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी में भी बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 8 अंकों की तेजी के साथ 10931 अंकों पर खुला। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में सुबह के कारोबारी सत्र में 16 शेयर हरे और 34 शेयर लाल निशान में खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती सत्र में सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसमें एफएमसीजी और रियलटी सेक्टर में अच्छी तेजी दिख रही है।
बीएसई में शेयरों का हाल
बीएसई में शेयरों का हाल
बीएसई में सुबह के सत्र में टाटा स्टील, बीबीटीसी, कॉफी डे, जुबिलेंट, HEG में तेजी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, वक्रांगी, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, आईआईएफएल, लिंडे इंडिया में गिरावट चल रही है।
एनएसई में शेयरों का हाल
एनएसई में सनफार्मा, विप्रो, टाइटन, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी में तेजी और वीईडीएल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दिख रही है।
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-share-market-sensex-and-nifty-index-update-23-january-2019-6012700-NOR.html
No comments