Share Market: सेंसेक्स 108 अंक ऊपर, निफ्टी 11090 के करीब

Share:
Share Market Updates | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
free stock tips, free intraday tips, share market tips in hindi, free stock advisory, stock tips
Free Stock Tips
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। उधर अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए। एसएंडपी 500 से 5 दिनों की तेजी गायब हो गई। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 14505 के आसपास नजर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 13715 के आसपास नजर रहा है।

ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में भी आज हल्की तेजी आई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 27460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108 अंक यानि 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 37085 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.10 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11090 के करीब कारोबार कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-up-108-points-nifty-close-to-11090_197931.html

2 comments:

  1. hey i just visit your blog and its look like you had done quite good work on it.
    Free Commodity Tips

    ReplyDelete
  2. Very Nice Post, All Investors and Traders should be watch this blog.

    Share Market News

    ReplyDelete