Share Market Tips | Free Stock Tips:
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-close-at-1-month-high-nifty--closed--near-11200_200031.html
![]() |
Share Market Tips |
बाजार में आज शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 1 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ तो बैंक निफ्टी करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसक्स 382 अंकों की बढ़त के साथ 37000 के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी जोरदार तेजी गई। 125 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी आज 11200 के करीब पहुंचकर बंद हुआ। मिडकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है और ये 371 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंकों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी भी 28000 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल की तेजी ने बाजार में जोश भरा।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.67 अंक यानि 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 37054.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140.90 अंक यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 11176.30 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments