![]() |
Share Market Tips |
बजट के पहले
बाजार में आज
भी तेजी कायम
रही। सेंसेक्स और
निफ्टी दोनों हरे निशान
में बंद होने
में कामयाब रहें।
आज के कारोबार
में सेंसेक्स के
30 में से 20 शेयरों में
तेजी देखने को
मिली और निफ्टी
के 50 में से
31 शेयरों में खरीदारी
देखने को मिली।
बैंकिंग शेयरों में भी
अच्छी तेजी देखऩे
को मिली। बैंक
निफ्टी के 12 में से
8 शेयर हरे निशान
में बंद हुए
हैं।
पीएसयू बैंक, रियल्टी और
ऑटो शेयरों में
अच्छी खरीदारी देखऩे
को मिली है
जबकि मीडिया, मेटल
और फार्मा शेयर
दबाव में रहें।
आज मिड कैप
शेयरों में भी
कमजोरी देखने को मिली।
बीएसई का मिड
कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी
कमजोरी के साथ
बंद हुआ है।
हालांकि स्मॉल कैप शेयरों
में कुछ खरीदारी
देखने को मिली
जिसके चलते बीएसई
का स्मॉल कैप
इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुआ है।
पीएसयू बैंकों में जोरदार
खरीदारी के बल
पर बैंक निफ्टी
0.3 फीसदी की बढ़त
के साथ 31470 के
ऊपर बंद हुआ
है। निफ्टी का
पीएसयू बैंक इंडेक्स
1.3 फीसदी और प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी
बढ़त के साथ
बंद होने में
कामयाब रहा है।
तेल और गैस
शेयरों में भी
खरीदारी रही। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 0.30 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुआ
है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 68.81 अंक यानि
0.17 फीसदी की बढ़त
के साथ 39908.06 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 30 अंक यानि
0.25 फीसदी की मजबूती
के साथ 11,950 के
करीब बंद हुआ
है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/pre--budget-rally-in-market-nifty-closed-near-11950_210061.html
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteAmazing write-up! You always have good humor in your Blog's , So much fun and easy to read! Bank Khate Khole
ReplyDelete