Share Market Tips in Hindi | शेयर बाजार के फायदे: मात्र 17 दिन में मिला १००% return, जाने कैसे

Share:

आज जून क्वार्टर के नतीजे सामने आने के बाद शेयर बाजार मे हतल पुतल मच गई। अडानी ग्रुप के शेयर धारको ने कमाए लाखों रुपए अडानी ग्रीन एनर्जी का श्येर सबसे उपर रहा। अडानी ग्रुप के इस श्येर ने 17 दिनों में ही अपने निवेशको को 104 फीसदी दे दिया।

Share Market Tips
Share Market Tips

शुरुआत में इस श्येर की कीमत 25.05 रुपए थी यानि 2 july को जो 25 जुलाई को 51.20 रुपए हो गई आज इस श्येर की कीमत बड कर 51.20 रुपए हो गई। अडानी ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी जेनरेट करता है। कम्पनी को1472 GWH की सोलर एनर्जी जेनरेट करना है। जिसके लिए उसके पास 36 ऑपरेशनल और 3 अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का एक पोर्टफोलियो है।

अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के साथ-साथ इसी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises0) ने भी 90 फीसदी return दिया है। इस शयेर की कीमत 104.65 रुपए से बडकर 202.50 रुपए हो गई है।

अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power) का श्येर भी 74 फीसदी बढ़ा है। शेयर की कीमत 15.45 रुपए थी, जो बढ़कर अब 26.85 रुपए हो गई। 


No comments