Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
09:53 AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के
बीच भारतीय बाजारों
की शुरुआत आज
जोरदार तेजी के
साथ हुई है।
ग्लोबल संकेतों की बात
करें तो एशियाई
बाजारों में अच्छी
तेजी दिख रही
है। SGX निफ्टी में भी
बढ़त नजर आ
रही है। कल
के कारोबार में
अमेरिकी बाजार मजबूत बंद
हुए थे और
डाओ और नैस्डैक
की रिकॉर्ड क्लोजिंग
देखने को मिली
थी। रेट कट
की उम्मीद में
कल US मार्केट में
मजबूती आई। कमजोर
आर्थिक आंकड़े से रेट
कट की उम्मीद
बढ़ी है।
इन ग्लोबल संकेतों के
बीच सेंसेक्स और
निफ्टी में जोरदार
तेजी देखने को
मिल रही है।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही मिड और
स्मॉलकैप शेयर भी
जोश में नजर
आ रहे हैं।
बीएसई का मिडकैप
इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त
के साथ 14995 के
स्तर पर नजर
आ रहा है।
वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स
0.34 फीसदी की मजबूती
के साथ 14370 के
करीब कारोबार कर
रहा है। तेल-गैस शेयरों
में भी आज
तेजी देखने को
मिल रही है।
बीएसई का ऑयल
एंड गैस इंडेक्स
0.21 फीसदी की बढ़त
के साथ कारोबार
कर रहा है।
बाजार में आज
एफएमसीजी, मेटल और
फार्मा शेयर दबाव
बना रहे है
लेकिन बैंकिंग, रियल्टी,
मीडिया और आईटी
शेयरों से बाजार
को अच्छा सपोर्ट
मिल रहा है।
निफ्टी का रियल्टी
इंडेक्स 0.83 फीसदी, ऑटो इंडेक्स
0.13 फीसदी, फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स
0.51 फीसदी, आईटी इंडेक्स
0.05 फीसदी और मीडिया
इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त
के साथ कारोबार
कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार
खरीदारी के दम
पर बैंक निफ्टी
0.60 फीसदी की बढ़त
के साथ 31570 के
करीब नजर आ
रहा है। निफ्टी
पीएसयू बैंक इंडेक्स
1.65 फीसदी और प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी
की बढ़त देखने
को मिल रही
है।
हालांकि कारोबार के इस
दौरान निफ्टी के
मेटल इंडेक्स में
0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में
0.01 फीसदी और फार्मा
इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी
नजर आ रही
है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स106 अंक यानि
0.27 फीसदी की बढ़त
के साथ 39945 के
स्तर के आसपास
कारोबार कर रहा
है। वहीं एनएसई
का 50 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब
40 अंक यानि 0.33 फीसदी की
मजबूती के साथ
11,955 के पार कारोबार
कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-100-points-up-nifty-above-11950_209997.html
No comments