अच्छे नतीजों से इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा एक्सपर्ट्स का भरोसा, 28% तक दे सकते हैं रिटर्न | Share Market News

Share:

अच्छे नतीजों से इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा एक्सपर्ट्स का भरोसा, 28% तक दे सकते हैं रिटर्न 


फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए अर्निंग सीजन जारी है और अबतक आए नतीजों ने मार्केट के लिए उम्मीद जताई है। टीसीएस, एसीसी, डीबीबी बैंक, माइंड ट्री जैसी कंपनियों ने अनुमान से बेहतर नतीजे दिए हैं। अर्निंग में रिकवरी से कुछ कंपनियों के लिए आउटलुक बेहतर बन गया है। एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे ही कुछ कंपनियों के स्टॉक्स पर भरोसा जताते हुए उनमें निवेश की सलाह दी है। हम यहां ऐसे ही 5 स्टॉक्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें आगे बहतर रिटर्न का अनुमान है। माइंडट्री, वीएसटी इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, डीसीबी और एसीसी में बेहतर रिटर्न का अनुमान है। 

Share Market Tips
Share Market Tips
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों के लिए अर्निंग सीजन पोर्टफोलियो बनाने का बेहतर मौका लेकर आया है। घरेलू और ग्लोबल स्तर पर फिलहाल अर्निंग सीजन को छोड़कर कोई बड़ा पॉजिटिव सेंटीमेंट नहीं है। अगर सीजन बेहतर रहता है तो मार्केट को नई दिशा मिल सकती है। उनका कहना है कि  इस बार सीजन पिछले कुछ सीजन से बेहतर रहने की उम्मीद है। जीएसटी और नोटबंदी के असर से कंपनियां उबर चुकी हैं। सीजन की शुरूआत बेहतर हुई है, इसका असर मार्केट पर दिखने भी लगा है। अर्निंग सीजन की शुरूआत होने के बाद से सिर्फ एक दिन मार्केट में गिरावट रही है। ऐसे में निवेशकों को अर्निंग रिपोर्ट के अनुसार पोर्टफोलियो बनाने की सलाह है। 

किन शेयरों में करें निवेश 
VST इंडस्ट्रीज
रिटर्न अनुमान: 28%
वीएसटी इंडस्ट्रीज सिगरेट मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। कंपनी का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। कंपनी की चौथी तिमाही में आय 27 फीसदी बढ़कर करीब 279 करोड़ रुपए रही। वहीं, इस दौरान 48 करोड़ का मुनाफा हुआ है। पूरे साल में कंपनी को 182 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी मैनेजमेंट ने 77.50 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है। प्रीमियम सेग्मेंट में कंपनी को बेहतर मार्जिन मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआर्इ डायरेक्ट ने शेयर के लिए 3900 रुपए का लक्ष् रखा है। करंट प्राइस 3038 रुपए है। 

 ACC
रिटर्न अनुमान: 21%
एसीसी लिमिटेड देश की सीमेंट और रेडी मिक्स्ड कांक्रीट बनाने वाली कंपनी है। चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 18.48 फीसदी बढ़कर 250.4 करोड़ रुपए रहा। वहीं, इस दौरान आय 14.2 फीसदी बढ़कर 3624.6 करोड़ रुपए रही। एबिटडा मार्जिंन 13.1 फीसदी से बढ़कर 13.6 फीसदी रहा। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और फ्री कैश फ्लो हेल्दी बना हुआ है। देश में इंफ्रा और लासे कास्ट हाउसिंग एक्टिविटी बढ़ने से डिमांड बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी कैपेसिटी का बेहतर यूटिलाइजेशन कर रही है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1900 रुपए का लक्ष् दिया हे। करंट प्राइस 1574 रुपए है। 

माइंड ट्री
रिटर्न अनुमान: 12%
मिडकैप आईटी कंपनी का प्रॉफिट चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 87.5 करोड़ रुपए बढ़ गया है। पूरे फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 570 करोड़ रुपए का मुनाफा और 5462 करोड़ रुपए की आय हुई है। जानकारों का कहना है कि अच्छे नतीजों से कंपनी को बेहतर डिजिटल डील हासिल करने में सफलता मिलेगी। कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा का नया कांट्रैक्ट साइन किया है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में कंपनी की ओवरऑल रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रहेगी। नई डील हासिल करने का मामेंटम भी हेल्दी है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1000 रुपए का लक्ष् रखा है। शेयर का करंट प्राइस 897 रुपए है। 

डीसीबी बैंक 
रिटर्न अनुमान: 25%
डीसीबी बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं। बैंक का मुनाफा 21.5 फीसदी बढ़कर 64.2 करोड़ रुपए और आय 19.7 फीसदी बढ़कर 263.7 करोड़ रुपए रही है। बैक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़ा है। नॉन इंटरेस्ट इनकम 34 फीसदी बढ़ा है। बैंक अपना बैड लोन घटाने में सफल रहा है। सालाना आधार पर बैंक की लोनबुक में 29 फीसदी ग्रोथ है। बैंक अपने लोनबुक को लगातार मजबूत करने में लगा है, जिसका फायदा एसएमई और एआईबी सेग्मेंट में मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्युरिटीज ने शेयर में 247 रुपए का लक्ष् रखा हे। करंट प्राइस 198 रुपए है। 

इंफोसिस
रिटर्न अनुमान: 26%
आईटी कंपनी इन्फोसिस का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी को 3690 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, वहीं, 18083 करोड़ रुपए की आय हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए कंपनी ने एबडिटा मार्जिन गाइडेंस 22-24 फीसदी रखा है। कंपनी ने 20.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है।  ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल पर फोकस करने की स्ट्रैटेजी पॉजिटिव है। यूरोप में आउटसोर्सिंग बढ़ी है। आगे डॉलर इनकम गाइडेंस भी बेहतर है। फिलहाल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1419 रुपए का लक्ष् रखा है। करंट प्राइस 1132 रुपए है।  

क्या आप Stock Market मे नए है??? क्या आप confused है???? क्या आपका पैसा Stock Market मे डूब गया है???? क्या आपका Stock लगातार निचे जा रहा है???? तो हमारे पास आइए हम आपको Best of Best Advice देंगे वो भी FREE CALL करिए इस No. पर 9009010900






No comments