मारूति के साथ डीलर बनकर अच्छी कमाई का मौका, कंपनी का है बड़ा प्लान | Best Stock Advisory

Share:
मारूति के साथ डीलर बनकर अच्छी कमाई का मौका, कंपनी का है बड़ा प्लान

अगर आप देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड के साथ बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस साल अच्छा मौका है। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी बिक्री नेटवर्क में कम से कम 10 फीसदी बढ़ोत्मरी की योजना बनाई है। इनमें डीलरशिप भी शामिल है। कंपनी पूरे देश में नए डीलर बनाने जा रही है। अभी कंपनी के नेटवर्क में देश में 2625 डीलर हैं। लेकिन इसे कम से कम 10 फीसदी बढ़ाने की योजना है। यानी कंपनी 250 से ज्यादा नए डीलर बनाएगी। अगर आप भी कंपनी के साथ बिजनेस पार्टनर बनना चाहते हैं तो बेहतर मौका है। आगे हम बताएंगे कि कैसे आप डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Best Stock Advisory
Best Stock Advisory


क्या कहना है कंपनी का
मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी का कहना है कि इस वित्त वर्ष में हमारी योजना अपने आउटलेट्स की संख्या कम से कम 10 फीसदी बढ़ाने की है। कंपनी ने पिछले साल 350 बिक्री आउटलेट्स नेटवर्क में जोड़े हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने रिटेल चैनल मसलन नेक्सा और एरिना के आउटलेट्स बढ़ाएगी। इसके अलावा वह अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी के नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। 

कैसे करें आवेदन
जो व्यक्ति मारुति का डीलर बनना चाहता है, उसे कंपनी के पास संपर्क करना होगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले मारूति सुजुकी की वेबसाइट पेज www.marutisuzuki.com पा जाना होगा। इस पेज पर एक कॉलम कॉरपोरेट का दिया गया होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको एक विकल्प बिजनेस अपॉर्च्युनिटी का मिलेगा। जिसके क्लिक करने पर आपके पास कुछ विकल्प आएंगे। इन विकल्पों में एक विकल्प होगा डीलर रिक्वायरमेंट का। डिलर रिक्वायरमेंट पर क्लिक करने पर आपके पास आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे पूरा भरकर सबमिट करना होगा। 
क्या देनी होती है जानकारी

-पर्सनल डिटेल (नाम, डेट ऑफ बर्थ, जॉब)
-कांटैक्ट नंबर, एड्रेस, मेलिंग एड्रेस, -मेल
-किस शहर में डीलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं
-जहां शो रूम खोलना है, वहां की फोटा
-अपना 3 साल का बैलेंसशीट
-टैक्स रिटर्न की कॉपी
-कंपनी के नाम से एक डिमांड ड्रॉफ्ट (वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिहाज से 1 लाख रुपए)

 आगे पढ़ें, क्या होगी आगे की प्रक्रिया........
अगर आपका नाम सेलेक्ट नहीं होता है तो आपके द्वारा भेजी गई डीडी आपको वापस मिल जाएगी। वहीं, अगर आपका नाम सेलेक्ट हो जाता है तो आपको कंपनी द्वारा एकमुश् रकम कंपनी के पास डीडी के जरिए जमा करानी होती है।
आपको डीलरशिप मिलेगी या नहीं, यह मैनेजमेंट द्वारा सबकुछ देखने के बाद तय किया जाता है। मसलन जहां शोरूम खुल रहा है, वहां बिक्री की कितनी संभावना है। कितना फायदा होगा। 

TradeIndia Research is India’s one of the best stock advisory who give best stocks to buy with live commodity tips, stock trading tips, equity tips, share market tips

No comments