ऑटो सेक्टर में बनी रहेगी डिमांड, इन शेयरों में मिल सकता है 25% तक रिटर्न | Free Stock Tips

Share:

ऑटो सेक्टर में बनी रहेगी डिमांड, इन शेयरों में मिल सकता है 25% तक रिटर्न


पैसेंजर व्हीकल्स के साथ टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड ग्रोथ मजबूत है। अप्रैल महीने की कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों से यह साफ है कि डिमांड स्टोरी बेहतर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑटो सेक्टर के लिए अभी फेवरेबल माहौल है। फाइनेंसिंग के चलने से डिमांड बढ़ रही है। बेहतर मानसून की उम्मीद है, वहीं सरकार का फोकस इंफ्रा और रूरल एरिया पर है। जिससे ऑटो सेक्टर में आउटलुक मजबूत नजर रहा है। ऑटो सेग्मेंट में क्रेडिट ग्रोथ इस बात के संकेत भी हैं। ऑटो और उससे जुड़े अच्छे शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश अच्छा रिटर्न दिला सकता है। कंपनियों को नए मॉडल लाने का फायदा भी मिल रहा है।  

Free Stock Tips
Free stock tips


अप्रैल में बिक्री के आंकड़े मजबूत
अप्रैल में ऑटो कंपनियों के बिक्री के आंकड़े मजबूत रहे हैं। नतीजों से साफ है कि कमर्शियल और पैसेंजर दोनों तरह के व्हीकल्स की डिमांड मजबूत रही है। वहीं, टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की भी बेहतर डिमांड है।
-अप्रैल में मारूति सुजुकी की डोमेस्टिक सेल्स 14.2 फीसदी बढ़कर 164978 यूनिट रही। वहीं ओवरऑल सेल्स में 14.4 फीसदी की ग्रोथ 172986 यूनिट्स के साथ रही।
-अप्रैल में टाटा मोटर्स की ओवरऑल सेल्स में 86 फीसदी ग्रोथ रही और कंपनी ने 53511 यूनिट्स सेल की।
-इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की डोमेस्टिक सेल्स 19 फीसदी बढ़कर 45217 यूनिट रही। वहीं ओवरऑल सेल्स में 22 फीसदी की ग्रोथ 48097 यूनिट्स के साथ रही।
-अप्रैल में आयशर मोटर्स की ओवरऑल सेल्स में 27 फीसदी की ग्रोथ रही और कंपनी ने 76187 यूनिट्स सेल की।
-इस दौरान बजाज ऑटो की ओवरऑल सेल्स 26 फीसदी बढ़कर 415168 यूनिट्स रही। 

ऑटो सेक्टर के फेवर में है माहौल
ट्रेड स्विफ्ट के रिसर्च हेड संदीप जैन का कहना है कि ऑटो सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक बेहतर दिख रहा है। पिछले दिनों फाइनेंस का चलन बढ़ने, बेहतर मानसून रहने और इकोनॉमी में ग्रोथ से सेक्टर में डिमांड बढ़ी है। वहीं, आगे की बात करें तो सरकार का इंफ्रा और रूरल इकोनॉमी पर फोकस है। जैसे-जैसे देश में इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ेगी, ऑटो में डिमांड भी बढ़ेगी। इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन आदि के कामों में व्हीकल्स की भी डिमांड बढ़ेगी। 

वहीं, रूरल इकोनॉमी मजबूत रहने का भी इस सेक्टर को ज्यादा फायदा मिलता है। मौसम विभाग ने इस सीजन में बेहतर मानसून की उम्मीद जताई है। ऐसा रहता है तो खेती का काम तेज होगा, ग्रामीण इलाकों में लोगों की आय बढ़ेगी। इससे डिमांड तेज होगी। उनका कहना है कि ऑटो में तेजी का फायदा उन कंपनियों को भी मिलेगा जो ऑटो कंपोनेंट बनाते हैं। 

Q4 में मुनाफा बढ़ने का अनुमान
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑटो कंपनियों की सेल्स बेहतर रही है। पिछले दिनों शादी के सीजन का भी फायदा सेक्टर को मिला है। टू व्हीलर और 4 व्हीलर पैसेंजर व्हीकल्स के साथ कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ है। वहीं टू-व्हीलर और यूटिलिटी व्हीकल्स के आंकड़े भी अच्छे रहे हैं। बिक्री के आंकड़ों से अनुमान है कि चौथे क्वार्टर में कंपनियों का मुनाफा भी अच्छा रहेगा। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार ऑटो सेक्टर में नए प्रोडक्ट्स आने का फायदा मिल रहा है, जिससे सेंटीमेंट्स पॉजिटिव बने हुए हैं। स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों सेग्मेंट में ग्रोथ है। ओवरऑल पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट में रिटेल ग्रोथ हेल्दी बनी हुई है। कमर्शियल व्हीकल्स में भी ठीक डिमांड है। 

हीरो मोटोकॉर्प 
संदीप जैन ने हीरो मोटोकॉर्प में 4200 रुपए के लक्ष् के साथ निवेश की सलाह दी है। शेयर का करंट प्राइस 3662 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

मुंजाल ऑटो
मुंजाल ऑटो देश की ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनी है। ऐसे में ऑटो में डिमांड का फायदा कंपनी को होगा। संदीप जैन ने मुंजाल ऑटो में 95 रुपए के लक्ष् के साथ निवेश की सलाह दी है। शेयर का करंट प्राइस 78 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 

TVS मोटर्स
ब्रोकरेज हाउस बोनांजा ने टीवीएस मोटर्स में 782 रुपए के ल्य के साथ निवेश की सलाह दी है। शेयर का करंट प्राइस 637 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

मदरसन सुमी
मदरसन सुमी ऑटो उपकरण बनाने वाली लीडिंग कंपनी है। ऑटो की डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनी को होगा। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 437 रुपए का लक्ष् दिया है। करंट प्राइस 351 रुपए के लिहाज से शेयर में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

For More Information Visit Us @ www.tradeindiaresearch.com

1 comment: