Market Live: सेंसेक्स 40000 के पार, निफ्टी 12000 छूने को तैयार

Share:

Stock Market Tips | Free Stock Advisory
Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market Tips, Free Stock Advisory
Share Market Tips
09:56 AM
GM Breweries के शेयर शुक्रवार को 7.8 फीसदी गिरकर 455 रुपए पर गए। जून तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। अक्टूबर 2017 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है।
09:29 AM
विदेश बाजार से संकेत की बात करें तो Independence Day पर कल US मार्केट बंद थे। ब्रिटिश नौसेना ने ईरान का कच्चे तेल से भरा टैंकर पकड़ा है जिससे ब्रिटेन और ईरान के बीच तनाव बना है। तेल से भरा ये टैंकर ईरान से सीरिया जा रहा था। EU बैन के उल्लंघन को लेकर ये कार्रवाई की गई है। इस बीच एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
इस बीच बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14950 के स्तर पर नजर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 14360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मेटल, मीडिया और पीएसयू बैंक दबाव बना रहे है। वहीं प्राइवेट बैंक, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में तेजी देखऩे को मिल रही है।
निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के ही ऑटो इंडेक्स में 0.26 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.33 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.17 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.07 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त देखऩे को मिल रही है।
प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 31550 के स्तर पर नजर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 40000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 32.10 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 12000 के बहुत करीब नजर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/market-live-updates-sensex-above-40000-nifty-near-12000-budget-2019_210113.html

3 comments:

  1. This is Awesome I really happy to read this blog post.
    Free Trading tips

    ReplyDelete
  2. An informative blog on Money transfer, mobile banking apps, and many, if you would like to know more about Phone Banking App or money transfer app then Instant Online Bank Account Opening

    ReplyDelete

  3. This information is very helpful. Thank You for sharing such valuable information with us.
    Savings Account Kaise Khole

    ReplyDelete