शोभा को Q4 में हुआ 65 करोड़ का मुनाफा, 7 रु प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
फाइनेंशियल
ईय़र 2018 के चौथे
क्वार्टर में रियल्टी
फर्म शोभा लिमिटेड
का कंसोलिडेटेड नेट
प्रॉफिट 42.17 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़
रुपए रहा। पिछले
साल समान क्वार्टर
में कंपनी को
46 करोड़ रुपए प्रॉफिट
हुआ था।
32 फीसदी
रेवेन्यू
ग्रोथ
2017-18 के
जनवरी-मार्च क्वार्टर
में कंपनी का
कुल रेवेन्यू पिछले
साल 601.3 करोड़ रुपए की
तुलना में 32 फीसदी
बढ़कर 789.2 करोड़ रुपए रहा।
हालांकि इस दौरान
कंपनी का खर्च
525.6 के मुकाबले 698.5 करोड़ रुपए रहा।
7 रु
प्रति
शेयर
डिविडेंड
का
ऐलान
बोर्ड ने 2017-18 के लिए
7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
देने की घोषणा
की है।
![]() |
Best Stock Advisory |
The data of this blog has taken from Moneybhasker.com by this link शोभा को Q4 में हुआ 65 करोड़ का मुनाफा, 7 रु प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
SEBI Registered Advisory Indore
ReplyDelete