शोभा को Q4 में हुआ 65 करोड़ का मुनाफा, 7 रु प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान | Best Stock Advisory

Share:

शोभा को Q4 में हुआ 65 करोड़ का मुनाफा, 7 रु प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान


फाइनेंशियल ईय़र 2018 के चौथे क्वार्टर में रियल्टी फर्म शोभा लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 42.17 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी को 46 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था।

32 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ
2017-18 के जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंपनी का कुल रेवेन्यू पिछले साल 601.3 करोड़ रुपए की तुलना में 32 फीसदी बढ़कर 789.2 करोड़ रुपए रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च 525.6 के मुकाबले 698.5 करोड़ रुपए रहा।
7 रु प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने 2017-18 के लिए 7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

Best Stock Advisory
Best Stock Advisory


1 comment: