Five Stocks in the News, एक साल में मिल सकता है 51% तक रिटर्न
मार्केट में वोलेटिलिटी
के बीच चौथी
तिमाही के लिए
ज्यादातर बड़ी-छोटी
कंपनियों ने अपने
नतीजे पेश कर
दिए हैं। यह
अर्निंग सीजन मुनाफे
के लिहाज से
मिला-जुला माना
जा रहा है।
कंपनियों की अर्निंग
देखकर बड़े ब्रोकरेज
हाउस भी स्टॉक
को लेकर अपनी
राय बना रहे
हैं। जिन कंपनियों
में अर्निंग दिखने
के साथ फंडामेंटल
बेहतर नजर आ
रहे हैं, उनमें
ब्रोकरेज हाउस निवेश
की सलाह दे
रहे हैं। वहीं,
मार्केट में अभी
कम से कम
2 तिमाही उतार-चढ़ाव
की संभावना बताई
जा रही है।
ऐसे में निवेशकों
के लिहाज से
ब्रोकरेज हाउस के
पसंदीदा शेयरों में निवेश
सेफ बेट हो
सकता है। हमने
ऐसे ही 5 शेयर
चुने हैं, जिनमें
ब्रोकरेज हाउस ने
खरीद की सलाह
दी है।
![]() |
Best Stock Advisory |
वोलेटिलिटी के दौर
में
जोखिम
कम
ब्रोकरेज हाउस कंपनी के मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेश की सलाह देते हैं। कंपनियों के सेंटीमेंट्स सुधरने पर उनके स्टॉक के लिए टारगेट बढ़ा दिया जाता है। वहीं कुछ कंपनियों के फंडामेंटल इतने मजबूत होते हैं कि एक से ज्यादा ब्रोकिंग हाउस भी इन स्टॉक में निवेश की सलाह दे देते हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में निवेशकों के लिए जोखिम काफी कम हो जाता है क्योंकि अलग-अलग रिसर्च में स्टॉक्स से जुड़े सभी जोखिम कवर हो जाते हैं। वहीं, ब्रोकरेज हाउस के पॉजिटिव आउटलुक की वजह से इन स्टॉक्स के लिए सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है। जिससे स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
ब्रोकरेज हाउस कंपनी के मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेश की सलाह देते हैं। कंपनियों के सेंटीमेंट्स सुधरने पर उनके स्टॉक के लिए टारगेट बढ़ा दिया जाता है। वहीं कुछ कंपनियों के फंडामेंटल इतने मजबूत होते हैं कि एक से ज्यादा ब्रोकिंग हाउस भी इन स्टॉक में निवेश की सलाह दे देते हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में निवेशकों के लिए जोखिम काफी कम हो जाता है क्योंकि अलग-अलग रिसर्च में स्टॉक्स से जुड़े सभी जोखिम कवर हो जाते हैं। वहीं, ब्रोकरेज हाउस के पॉजिटिव आउटलुक की वजह से इन स्टॉक्स के लिए सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है। जिससे स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
For Getting Free SMS Alerts go Here :- Free Stock Tips
किन शेयरों में
मिलेगा
कितना
रिटर्न....
ग्रेनुएल्स इंडिया लिमिटेड
ग्रेनुएल्स इंडिया लिमिटेड इंडियन फार्मा कंपनी है जो टैबलेट्स, फॉर्मास्युटिकल्स फॉर्म्युलेशन इंटरमीडिएट, फॉर्मास्युटिकल्स इनग्रेडिएंट्स बनाती है जो 74 से ज्यादा देशों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। कंपनी का जेनेरिक मार्केट बढ़ रहा है। यूएस जेनेरिक मार्केट में भी कंपनी की अच्छी पहुंच हैं। कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को जल्द ही यूएस मार्केट के लिए अप्रूवल मिला है। कंपनी के हर प्रोडक्ट सेग्मेंट में ग्रोथ दिख रही है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 115 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 77 रुपए के लिहाज से शेयर में 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
ग्रेनुएल्स इंडिया लिमिटेड इंडियन फार्मा कंपनी है जो टैबलेट्स, फॉर्मास्युटिकल्स फॉर्म्युलेशन इंटरमीडिएट, फॉर्मास्युटिकल्स इनग्रेडिएंट्स बनाती है जो 74 से ज्यादा देशों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। कंपनी का जेनेरिक मार्केट बढ़ रहा है। यूएस जेनेरिक मार्केट में भी कंपनी की अच्छी पहुंच हैं। कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को जल्द ही यूएस मार्केट के लिए अप्रूवल मिला है। कंपनी के हर प्रोडक्ट सेग्मेंट में ग्रोथ दिख रही है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 115 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 77 रुपए के लिहाज से शेयर में 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
एशियन ग्रेनिटो इंडिया
लिमिटेड
एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड सीरेमिक सेग्मेंट में लीडिंग कंपनी है। कंपनी इंडिया की टॉप टाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी के पास फ्लोर टाइल्स, बाथरूम टाइल्स और किचन टाइल्स की डिजाइनर वैराइटी है। कंपनी अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है, जिसका फायदा आगे दिखेगा। वहीं, सरकार के लो कास्ट हाउसिंग पर जोर रहने का भी फायदा कंपनी को आगे होगा। आने वाले दिनों में सालाना ग्रोथ 15 फीसदी रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 625 रुपए का लक्ष्य दिया हे। करिंट प्राइस 413 रुपए के लिहाज से शेयर में 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड सीरेमिक सेग्मेंट में लीडिंग कंपनी है। कंपनी इंडिया की टॉप टाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी के पास फ्लोर टाइल्स, बाथरूम टाइल्स और किचन टाइल्स की डिजाइनर वैराइटी है। कंपनी अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है, जिसका फायदा आगे दिखेगा। वहीं, सरकार के लो कास्ट हाउसिंग पर जोर रहने का भी फायदा कंपनी को आगे होगा। आने वाले दिनों में सालाना ग्रोथ 15 फीसदी रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 625 रुपए का लक्ष्य दिया हे। करिंट प्राइस 413 रुपए के लिहाज से शेयर में 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
शेयर मार्किट से कमाईये 5 से 10 हजार रूपए रोज़ाना , वो भी मिनिमम इन्वेस्टमेंट के, एक बार जरूर TRY कीजिए,
Free Registration
Or Miss Call Now... 9009010900
WhatsApp us @ 9300421111
Free Registration
Or Miss Call Now... 9009010900
WhatsApp us @ 9300421111
Visit us @ www.tradeindiaresearch.com
The Content of this Blog has taken from here https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-infog-top-brokerage-house-bet-on-these-stock-5885509-PHO.html
No comments