रुपया अबतक के
सबसे निचले स्तर
पर पहुचने के
बाद मिडकैप शेयर अपने
52 हफ्तों से 50 फीसदी से
ज्यादा सस्ते हो चुके
हैं। पिछले कुछ दिनों से घरेलू और ग्लोबल
स्तर पर सेंटीमेंट
ठिक ना होने से मार्केट में स्टेबिलिटी नही आ रही है। हालांकि क्वालिटी स्टॉक्स में वैल्यू बॉइंग का मौका बना है। इस गिरावट के बिच पिछले 8 दिनों में 30 ब्लूचिप शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने उचाई हासिल की है। वही
घरेलू और ग्लोबल स्तर पर सेंटीमेंट सुधरने का अनुमान लगाया जा रहा है।
![]() |
Share Market Tips |
इन शेयरों में
गिरावट देखी
गई
है:-
एनबीसीसी, नाल्को, कैपिटल फर्स्ट,
कोरोमंडल इंटरनेशनल, जुबिलेंट लाइफ,
सीएट, आईजीएल, रिलायंस
इंफ्रा, सेंचुरी प्लाई, फेडरल
बैंक और स्टरलाइट
टेक मे आई गिरावट।
इन शेयरों में
निवेश
का
मौका:-
ट्रांसपोर्ट
कॉरपोरेशन में तेजी के
साथ श्रीराम ट्रांसपोर्ट
फाइनेंस
ने टोप पर
अपनी जगह बना
लि है। रूरल क्षेत्र मे ऑटो
सेक्टर की डिमांड बढ़ने
से श्रीराम ट्रांसपोर्ट
फाइनेंस को अच्छी
ग्रोथ मिल रही
है। कंपनी ग्राहकों
को क्रेडिट पर
पेट्रोल-डीजल खरीदने की सुविधा दे
रही है। स्टॉक
के करंट प्राइस
1182 रुपए है जो करीब 50 फीसदी रिटर्न दे
सकता है।
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक इस
फाइनेंशियल ईयर मे
अच्छा मुनाफा कमा
रही है जो
25 फीसदी बढ़कर 262.71 करोड़ रुपए होचुका
है। बैंक का
शुद्ध एनपीए 1.39 फीसदी
से बढ़कर 1.72 फीसदी
पर है ।
आने वाले समय
में बैंक की
एसेट कवालिटी बेहतर
हो जाएगी। शेयर का करंट प्राइस
85 रुपए है के
जो 41 फीसदी रिटर्न
दे सकता है।
आरबीएल बैंक
इस समय आरबीएल
बैंक मे निवेश
करके भी आप
प्रोफिट कमा सकते
है । इसकी
फाइनेंशियल रिपोर्ट कुछ इस
प्रकार है। आरबीएल
बैंक का मुनाफा
34.8 फीसदी बड़ा है
जो बढ़कर 190 करोड़
रुपए हो गया
है। ब्रोकरेज हाउस
मोतीलाल ओसवाल ने शेयर
को 650 रुपए का
लक्ष्य दिया
है। शेयर की
करंट प्राइस 555 रुपए
है जो 17 फीसदी
रिटर्न दे सकता
है।
No comments