TCS का शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर, निवेशकों को हुआ 12 हजार करोड़ का फायदा | Share Market Tips

Share:
TCS का शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर, निवेशकों को हुआ 12 हजार करोड़ का फायदा


देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया। शेयर में तेजी फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर के नतीजे आने से पहले आई है। बीएसई पर शेयर 2 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते के नए हाई 1920.30 रुपए के भाव पर पहुंच गया। शेयर में तेजी से कंपनी के निवेशकों को एक दिन में 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ।

Share Market Tips
Share market Tips
TCS करेगी 16 हजार करोड़ का शेयर बायबैक
पिछले महीने TCS के बोर्ड 16,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक को मंजूरी थी। कंपनी इसके माध्यम से 7.61 करोड़ शेयर खरीदेगी। कंपनी ने इस बायबैक के लिए ऑफर प्राइस 2,100 रुपए प्रति शेयर रखने को मंजूरी दी थी। टीसीएस के शेयर बायबैक में कंपनी के प्रोमोटर्स भी हिस्सा लेंगे।

2 महीने पहले ही TCS ने रचा था इतिहास
इससे पहले इसी साल 22 अप्रैल को टीसीएस ने नया इतिहास रचा था। इस दिन टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से 100 अरब डॉलर का अंकड़ा पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई थी। कंपनी को तब जनवरी-मार्च क्वार्टर के नतीजों का फायदा मिला था। 

निवेशकों को हुआ 12 हजार करोड़ रु का फायदा
टीसीएस के शेयर में शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। जिससे इसके निवेशकों को एक दिन में 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ। गुरुवार के बंद भाव पर टीसीएस का मार्केट वैल्युएशन 7,20,423 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार को शेयर 1.68 फीसदी चढ़कर 1913.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर वैल्युएशन 7,32,521.29 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह एक दिन में कंपनी का वैल्युएशन 12,098.29 करोड़ रुपए बढ़ा।


No comments