सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 11000 के करीब, ITC-HUL टॉप लूजर
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
नई दिल्ली। Stock Market: बढ़त के
साथ शुरुआत के
बाद कुछ ही
घंटों में शेयर
बाजार में गिरावट
हावी हो गई।
ऑटो, एफएमसीजी, आईटी
और पीएसयू बैंक
शेयरों में बिकवाली
से सेंसेक्स 250 अंक
टूट गया। वहीं
निफ्टी 11000 के करीब
आ गया। दिग्गज
शेयरों आईटीसी, इंफोसिस, एचयूएल,
ICICI बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स,
मारुति, टीसीएस, विप्रो और
एशियन पेंट्स में
कमजोरी से बाजार
पर दबाव बना
हुआ है। फिलहाल
सेंसेक्स 0.63 फीसदी और निफ्टी
0.51 फीसदी की गिरावट
के साथ कारोबार
कर रहा है।
इससे पहले, फेड की
बैठक के नतीजे
से पहले बुधवार को
घरेलू शेयर बाजार
की तेज शुरुआत
हुई। सेंसेक्स 285 अंक
की मजबूती के
साथ 36,937 के स्तर
पर खुला। वहीं
निफ्टी की शुरुआत
78 अंक की बढ़त
के साथ 11,146 के
स्तर पर हुई।
कमजोर ग्लोबल संकेतों
में सुधार से
निवेशकों की खरीददारी
से बाजार को
सपोर्ट मिला। शुरुआती कारोबार
में बैंकिंग, ऑटो,
फार्मा और मेटल
में उछाल दिख
रहा है। लेकिन
एफएमसीजी, आईटी और
रियल्टी में गिरावट
है।
मिडकैप और स्मॉलकैप
इंडेक्स
भी
बढ़े
लार्जकैप के साथ
मिडकैप और स्मॉलकैप
इंडेक्स में भी
बढ़त दिख रही
है। बीएसई का
मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी बढ़ा है
जबकि निफ्टी मिडकैप
100 इंडेक्स 0.19 फीसदी चढ़ा है।
बीएसई के स्मॉलकैप
इंडेक्स में 0.37 फीसदी की
तेजी आई है।
किन शेयरों में
तेजी,
किनमें
गिरावट
कारोबार के दौरान
एक्सिस बैंक, टाटा स्टील,
एमएंडएम, सन फार्मा,
एशियन पेंट्स, एचडीएफसी
बैंक, इंफोसिस, टीसीएस,
रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़े हैं।
हालांकि विप्रो, आईटीसी, मारुति,
कोटक बैंक, ओएनजीसी,
एचयूएल, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी,
आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल
गिरे हैं।
पीएसयू बैंक, ऑटो,
एफएमसीजी
और
आईटी
इंडेक्स
गिरे,
फार्मा-रियल्टी
में
उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी
पर पीएसयू बैंक,
ऑटो, एफएमसीजी और
आईटी इंडेक्स में
गिरावट देखने को मिल
रही है। बैंक
निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़त
के साथ 25409.10 के
स्तर पर कारोबार
कर रहा है।
इसके अलावा मेटल
इंडेक्स 0.46 फीसदी, फार्मा इंडेक्स
1.09 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.99 फीसदी
बढ़ा है।
अमेरिकी बाजार गिरावट
के
साथ
बंद
मंगलवार को अमेरिकी
बाजारों में गिरावट
रही। डाओ जोंस
70 अंक टूटकर 26,492 के स्तर
पर बंद हुआ
जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स
0.1 फीसदी गिरकर 2916 के स्तर
पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक इंडेक्स
0.20 फीसदी की बढ़त
के साथ 8007 के
स्तर पर बंद
हुआ।
source:- Moneybhaskar
No comments