Closing Bell: सेंसेक्स 151 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 10800 के करीब, इन्फोसिस 2.84% चढ़ा

Share:
Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market Tips, Stock Market News and Tips, Free Intraday stock tips
Stock Market News and Tips
नई दिल्ली. Stock Market: ग्लोबर मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों मजबूत होकर 35929.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.95 अंकों की बढ़त के साथ 10791.55 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट को बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिला। सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। हैवीवेट स्टॉक्स की बात करें तो इन्फोसिस में 2.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बैंकिंग-ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी

बैंकिंग, ऑटो और  एफएमसीजी स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी से मार्केट को खासा सपोर्ट मिला। निफ्टी ऑटो में 0.96 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.64 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.68 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। निफ्टी मेटल को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

ये हैं सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स

निफ्टी 50 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5.64 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा। वहीं बजाज फिनसर्व में 2.85 फीसदी, इन्फोसिस में 2.84 फीसदी, एचपीसीएल मेें 2.67 फीसदी, मारुति सुजुकी में 2.66 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। source:- Moneybhaskar

कल भरपूर एक्शन के लिए आज हम अपने इस खास सेगमेंट (Free Stock Tips) में ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे है जिससे आपको आज ही इन शेयरों में अच्छा पोजिशन बनाने का मौका मिल सकेगा। हमारे सहयोगी हेमंत घई और नीरज बाजपेयी कल के जबरदस्त शेयरों के बारे में ये राय रखते है।

हेमंत घई की पसंदजैन इरिगेशन डीवीआर




Join our WhatsApp Group to get Free SMS ALERTS on mobile CLICK HERE

No comments