![]() |
Free Stock Tips |
Stock
Market: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बावजूद शेयर बाजार ने मंगलवार को अच्छी वापसी की। सेंसेक्स में निचले स्तरों से 700 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। आखिर में सेंसेक्स 190 अंकों की मजबूती के साथ 35150 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10549 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंक तक की गिरावट देखने को मिली थी। इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे का भी बाजार पर प्रेशर दिखा था।
सन फार्मा 5.84 फीसदी मजबूत
निफ्टी के टॉप गेनर की बात करें तो यस बैंक में 7.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं सन फार्मा 6.84 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.88 फीसदी, टाइटन 2.87 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 2.74 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहा।
ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
रुपए में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। यही वजह है कि निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में ज्यादातर ऑयल स्टॉक्स शामिल रहे। इसके चलते एचपीसीएल 2.91 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्प 1.79 फीसदी, भारती एयरटेल 1.59 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.40 फीसदी और बीपीसीएल 1.06 फीसदी गिरकर बंद हुए।
source:- Moneybhaskar
No comments