बाजार में सुस्ती कायम, सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर बंद

Share:

Share Market Tips in Hindi | Stock Market News and Tips

Share Market Tips in Hindi, Stock market news and tips, free stock tips
Share Market Tips in Hindi
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में सुस्ती देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 10800 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स 97 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 15177.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,600.37 के स्तर पर बंद हुआ है। टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है।

बैंकिंग शेयरों पर भी आज दबाव रहा जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी टूटकर 27453.90 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 13186.61 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.79 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.36 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स आज 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 96.66 अंक यानि 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 36009.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.65 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10794.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- Moneycontrol

1 comment:

  1. Headline Insider is a full-time Digital Marketing Services provider based in India. We are a team of Ninja's who know the in and out of online marketing campaigns, guest blogger, design and developments. We are a hardcore team of madmen of advertising and marketing!

    ReplyDelete