Share Market Tips in Hindi-
मिडकैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 15187.14 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 14659.61 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखनो को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
source- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-nifty-closed-flat_196571.html
Visit us @ https://stocksmarketnewsandtips.blogspot.com
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
कल की तेजी
के बाद आज
बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार
रहा। आखिरी घंटों
में बाजार ने
दिन भर की
बढ़त गंवा दी।
आज के कारोबार
में सेंसेक्स और
निफ्टी दोनों सपाट लेकिन
हरे निशान में
ही बंद हुए
हैं यानि क्लोजिंग
कल के स्तर
के करीब ही
हुई है।
आज के कारोबार
में यश बैंक,
इंडियाबुल्स हाउसिंग, विप्रो और
इंडसइंड बैंक में
सबसे ज्यादा बढ़त
देखने को मिली
है। वहीं, जेएसडब्ल्यू
स्टीलस भारती इंफ्रा, वेदांता
और भारती एयरटेल
में सबसे ज्यादा
गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 15187.14 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 14659.61 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखनो को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में हुई
खरीदारी के चलते
बैंक निफ्टी आज
0.30 फीसदी बढ़त के
साथ 27483.70 के स्तर
पर बंद हुआ
है। आईटी, फार्मा
और पीएसयू बैंक
शेयरों में आज
सबसे ज्यादा बढ़त
देखने को मिली
है। निफ्टी का
आईटी इंडेक्स 0.34 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी और पीएसयू
बैंक इंडेक्स 0.60 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुए
हैं।
हालांकि आज के
कारोबार के दौरान
मेटल, एफएमसीजी और
ऑटो शेयरों में
बिकवाली आई। निफ्टी
का मेटल इंडेक्स
आज 0.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स
0.73 फीसदी और ऑटो
इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर बंद
हुए हैं।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 2.96 अंक यानि
0.01 फीसदी की मामूली
बढ़त के साथ
36321.29 के स्तर पर
बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का
50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी
3.50 अंक यानि 0.03 फीसदी की
बढ़त के साथ
10890.30 के स्तर पर
बंद हुआ है।
Thanks for sharing market information
ReplyDeleteGet More Tricks - Share market tips in hindi