Free Intraday Stock Tips: खबरों के दम पर इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

Share:
Share Market Tips in Hindi | Free Intraday Stock Tips | Free Stock Tips
Share Market Tips in hindi, Free Intraday Stock Tips, Free Stock Tips, opening bell, sensex trading tips, nifty trading tips
Share Market Tips in Hindi

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

विप्रो/एचडीएफसी बैंक/साउथ इंडिया बैंक के नतीजे
विप्रो ने लगातार दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। बैंक की आय अनुमान के मुताबिक तो मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रही है। कंपनी ने तीन पर एक बोनस शेयर देने का किया एलान भी किया है।
वहीं एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। प्रोविजनिंग बढ़ने के बावजूद बैंक के मुनाफे में 20 फीसदी का उछाल दिखा है। हालांकि एनपीए भी बढ़ा है।
उधर तीसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 26 फीसदी घटा है। तीसरी तिमाही में एनपीए और प्रोविजनिंग बढ़ने से आज इस शेयर में दबाव दिख सकता है।

एलएंडटी
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने एलएंडटी के 9000 करोड़ रुपये के बायबैक ऑफर को खारिज कर दिया है। सेबी ने ऑफर को नियमों के खिलाफ बताते हुए मंजूरी नहीं दी है। एलएंडटी ने अक्टूबर में 9000 करोड़ रुपये के बायबैक ऑफर की घोषणा की थी जिसके तहत 1475 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6.1 करोड़ शेयरों का बायबैक होना था।

एनटीसीपी
एनटीसीपी 30 जनवरी को बोनस शेयर पर विचार करेगी।

आईटीआई
आईटीआई को जीएफजीएनएल से गुजरात में भारतनेट फेज II के लिए 1011 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का तीसरी तिमाही में मुनाफा 230 करोड़ रुपये से बढ़कर 240 करोड़ रुपये और ग्रॉस प्रीमियम 3000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3800 करोड़ रुपये रही है।

एसबीआई लाइफ
एसबीआई लाइफ का तीसरी तिमाही में मुनाफा 230 करोड़ रुपये से बढ़कर 260 करोड़ रुपये और प्रीमियम आय 6780 करोड़ रुपये से बढ़कर 9140 करोड़ रुपये रही है।

अल्केम लैब 
अल्केम लैब के दमन प्लांट को यूएसएफडीए से क्लीन चिट मिली है।

पीएसपी प्रोजेक्ट
कंपनी को 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला मिला है।

एमएंडएम फाइनेंस
महिंद्रा रूरल हाउसिंग 6000 करोड़ रुपये जुटाएगा। कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट से रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ने पिट्टी इंजीनियरिंग में 64.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.15 फीसदी हिस्सा बेचा है।

फिलिप्स कार्बन
एफडीएस मॉरिशस ने कंपनी में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

यूएसएल/यूबीएल
यूपी सरकार ने शराब पर गाय सेस लगाया है। भारत में बनी विदेशी शराब और बियर पर ये सेस लगा है।

कॉक्स एंड किंग्स
कंपनी की सब्सिडियरी कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विसेस लिस्ट होगी। बीएसई से लिस्टिंग को शुरुआती मंजूरी मिल गई है।

रेमंड

कलरप्लस रियल्टी के प्रोजेक्ट पर आज भूमिपूजन है। कलरप्लस रियल्टी रेमंड की सब्सिडियरी है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/hot-stocks-news/stock-in-news_196801.html

No comments