Stock Market: सेंसेक्स 85 अंक ऊपर, निफ्टी 10915 के आसपास, जाने Commodity में कैसे करे trade

Share:
Share Market Tips in Hindi | Live Commodity News and Tips

Share Market tips in hindi, free intraday stock tips, live commodity tips, mcx tips,ncdex tips, opening bell
Share Market Tips in hindi

ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों की आज मिलीजुली शुरुआत हुई है। बैंकिंग कंपनियों के शानदार नतीजों के बाद अमेरिकी बाजार भी कल बढ़त पर बंद हुए। कल के कारोबार में गोल्डमैन सैक्स में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुए। उधर क्रूड में भी उछाल आया है। ब्रेंट 1 फीसदी बढ़त के साथ 61 डॉलर के पार चला गया है। उधर ब्रिटेन में टेरेसा मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। बता दें कि ब्रेक्सिट डील खारिज होने के बाद लेबर पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी दिख रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 15240 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 14700 के करीब दिख रहा है।


आज के शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 27515 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज एफएमसीजी और मीडिया शेयरों को छोड़ सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.41 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.16 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक यानि 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 36415 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 10915 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Ncdex Support & Resistance Level

Soyabean Future R2–3780, R1 -3750, S1-3690, S2-3660

Rmseed Future R2 –3920, R1- 3890, S1-3830, S2-3800

Jeera Future R2 –17400, R1-17200, S1-16800, S2-16600

Dhaniya Future R2 –6800, R1-6700, S1-6500, S2-6400

Castor Seed Future R2 –5300, R1-5270, S1-5210, S2-5180

International Market Update

Gold $ 1291.25 (-2.55)

Silver $ 15.582(-0.056)

Copper-2.674 (+0.003)

Crude Oil $ 52.01 (-0.30)

Inr 71.3450 (+0.1050)

Mcx Support & Resistance Level

Gold Feb Future R2–32500, R1-32400, S1-32200, S2-32100

Silver Mar Future R2 –40050, R1- 39850, S1-39450, S2-39250

Crude Oil Jan Future R2 –3770, R1-3740, S1-3680, S2-3650

Copper Feb Future R2 –428, R1-425.50, S1-420.50, S2-417


Source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-up-85-points-nifty-around-10915_196617.html

No comments