Share Market: सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी 10920 के करीब बंद

Share:
Share Market Tips in Hindi | Free Intraday Stock Tips | Free Stock Tips 

Free stock tips, share market tips in hindi, free intraday stock tips, free stock advisory, sensex trading tips, nifty trading tips
Share Market Tips in Hindi
लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में बिकवाली हावी रही। लेकिन बाजार में निचले स्तर से सुधार भी देखने को मिला। करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के बावजूद निफ्टी 10900 के पार ही बंद हुआ है। सेंसेक्स भी करीब 125 अंक टूटा है। बैंक निफ्टी भी करीब 50 अंक कमजोर हुआ है। मिडकैप शेयरों में भी गिरावट का ही दिन रहा। आज के कारोबार में एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक की कमजोरी से बाजार पर दबाव बना।

आज के कारोबार में वेदांता, टाटा स्टील, एमएंडएम और एचसीएल टेक में आज सबसले ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं, सन फार्मा, विप्रो, टाइन और कोटक महिंद्रा बैंक आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे हैं।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134.32 अंक यानि 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,444.64 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39.10 अंक यानि 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 10922.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments