Share Market Tips in Hindi: शेयर बाजारों में दिखी मंदी, सेंसेक्स में 44 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10850 से नीचे

Share:
Share M,arket tips in hindi, free stock tips, stock market news and tips, free intraday stock tips
Share Market Tips in Hindi
एशियाई बाजारों में रही मंदी का असर भारतीय शेयर बाजारों में भी दिखा। एक दिन पहले तेजी के साथ बंद होने वाले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 49 अंकों की गिरावट के साथ 36163 अंकों पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 20 अंकों की गिरावट के साथ 10834 अंकों पर खुला। बीएसई में शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला रूख दिखा। वहीं निफ्टी में बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी दिखी। बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में मामूली तेजी रही। वहीं निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले
चीन के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,543.85 पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,442.70 पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
 अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद
अमेरिकी शेयर बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस 91.67 अंकों यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 23,879.12 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 10.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 2,584.96 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 60.08 अंकों यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 6,957.08 पर रहा।

अमेरिकी डॉलर लुढ़का
अमेरिकी डॉलर में बुधवार को गिरावट रही। अक्टूबर 2018 के बाद से निचले स्तर तक लुढ़क गया। न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1442 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1544 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.2719 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.2794 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7139 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7180 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ लुढ़ककर 95.2150 रहा।
source:- Moneybhaskar

No comments