![]() |
Share Market Tips in Hindi |
बजट से पहले बाजार में नर्वसनेस बनी हुई है। बाजार में आज भी उठापटक भरा कारोबार देखने को मिला। कल जनवरी वायदा सीरीज की एक्सपायरी भी है और इस लिहाज से भी उतार-चढ़ाव बना रहा। सेकिन सेंसेक्स-निफ्टी आज बिलकुल सपाट बंद हुए हैं। हालांकि बैंक शेयरों में आज खरीदारी का दिन रहा जहां बैंक निफ्टी 250 अंक मजबूत हुआ है।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को रहे। वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट और भारती इंफ्रा आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।
आज स्टील कंपनियों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एनएमडीसी में जहां 4 फीसदी तक की बढ़त रही, वहीं टाटा स्टील 5 फीसदी मजबूत हुआ है। सेल भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14499.48 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 13815.39 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 13381.23 के स्तर पर बंद हुआ है।
प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंको के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी आज करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 26825 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, बैंक और आईटी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला जबकि एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। आज के कारोबार में निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.74 फीसदी टूटकर बंद हुए है। वहीं, मेटल इंडेक्स में 1.9 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.25 अंक की गिरावट के साथ 35591.25 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10651 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है।
No comments