Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/buying-sustained-nifty-closed-above-10800_199209.html
![]() |
Free Stock Tips |
बाजार में लगातार चौथे सेशन में मजबूती कायम रही है। आज खास तौर पर आखिरी घंटों में बाजार में जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स आज 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती लेकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी कई सेशंस की मशक्कत के बाद आज 10850 के पार टिकने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी 275 अंक चढ़कर 27100 के पार निकल कर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज खरीदारी का जोश दिखा।
चीन से ट्रेड वॉर पर ट्रंप के पॉजिटिव ट्वीट से ग्लोबल बाजारों में रौनक रही। शंघाई इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा भागा तो वहीं निक्केई, हैंगसैंग और डाओ फ्यूचर्स में भी खरीदारी दिखी। ट्रेड वार्ता पर ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि चीन के साथ व्यापार वार्ता अच्छी रही है। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, एग्री, सर्विस, करेंसी जैसे मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई है। 1 मार्च से अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला भी टालने के संकेत हैं। इन ग्लोबल संकेतों का आज भारतीय बाजारों पर जोरदार सकारात्मक असर देखने को मिला।
अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर जीएसटी घटने से रियल्टी और टाइल्स शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अंसल प्रॉपर्टीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज में मजबूती का कारोबार देखने को मिला। वहीं टाइल्स में निटको और कजारिया सेरामिक्स में भी जोरदार तेजी रही। दरअसल, कल हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल ने अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर जीएसटी की दरें घटा दी हैं। नॉन-अफोर्डेबल पर बिना आईटीसी के 5 फीसदी जीएसटी दर मंजूर कर ली गई है। वहीं अफोर्डेबल पर बिना आईटीसी के 1 फीसदी जीएसटी लगेगा।
आज के कारोबार में टीसीएस, ग्रासिम, यस बैंक और इंफोसिस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रहे जबकि अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्रा, बीपीसीएल और एचपीसीएल में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 341.90 अंक यानि 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 36213.38 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88.45 अंक यानि 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 10880.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments