Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips | Free Intraday stock tips
अच्छे ग्लोबल संकेतों और शॉर्टकवरिंग के दम पर बाजार निचले स्तर से अच्छी रिकवरी लेकर बंद हुआ है। सेंसेक्स नीचे से करीब 200 अंक सुधरकर 36500 के पार बंद होने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी भी अच्छी रीकवरी लेकर 10900 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में भी करीब 100 प्वाइंट की मजबूती आई है, लेकिन मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुआ है। आज के कारोबार में फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई है। एफएमसीजी, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला।
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
टाइटन, ओेएनजीसी, आरआईएल और आइशर में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, पावर ग्रिड और एस बैंक में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भारी कमजोरी देखने को मिली है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स आज 0.82 फीसदी टूटकर 14521.40 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 13787.76 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 113.31 अंक यानि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 36582.74 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.60 अंक यानि 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 10912.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments