Share Market में गिरावट जारी, सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट

Share:
Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips

Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips
Share Market Tips in Hindi
शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पिछले पांच दिन से लगातार शेयर बाजार गिर रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट हुई और 36034 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.75 अंक गिरकर 10793 अंकों पर बंद हुआ। 

अंतिम घंटे में हुई बिकवाली तेज 
ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में बिकवाली तेज होने से शेयर बाजार में गिरावट हुई। बैंक और एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट आई।  आटो, मेटल शेयर भी दबाव में बंद हुए हैं। निफ्टी में भी 0.35 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई। ओएनजीसी, मारुति, एसबीआई, यस बैंक और एलएंडटी सनफार्मा जैसे हैवीवेट शेयरों में 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई। आयशर मोटर्स 5 फीसदी टूटा है। 

No comments