Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
वैश्विक बाजारों में छाई
मंदी का असर
सोमवार 11 फरवरी 2019 को भारतीय
बाजारों पर भी
दिखा। कारोबार सप्ताह
के पहले दिन
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
का बीएसई 53 अंकों
की गिरावट के
साथ 36493 अंकों पर और
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
का निफ्टी 37 अंकों
की गिरावट के
साथ 10906 अंकों पर खुला।
सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स
123 अंकों की गिरावट
के साथ 36423 अंकों
पर और निफ्टी
57 अंकों की गिरावट
पर 10,887 अंकों पर कारोबार
कर रहे हैं।
शेयरों का हाल
सुबह के कारोबार सत्र में भारती एयरटेल, यस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन टॉप गेनर रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, डॉ. रेड्डी और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे।
सुबह के कारोबार सत्र में भारती एयरटेल, यस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन टॉप गेनर रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, डॉ. रेड्डी और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे।
अमेरिकी डॉलर के
मुकाबले
चीनी
युआन
में
गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले युआन 414 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7495 पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-share-market-sensex-and-nifty-index-open-with-low-amid-global-crisis-6021208-NOR.htmlअमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले युआन 414 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7495 पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
No comments