Share Market: बाजार को रास आया बजट, सेंसेक्स में 213 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10,900 के करीब

Share:
Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips | Free Intraday Stock Tips
Share Market Tips in hindi, free stock tips, free intraday stock tips, stock tips
Share Market Tips in Hindi
केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और युवाओं के लिए खोला गया सौगातों का पिटारा निवेशकों को खूब भाया। इन सौगातों की बदौलत बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई एक समय 522 अंकों की तेजी के साथ 36,778 अंकों तक पहुंच गया। हालांकि, अंतिम समय में लिवाली थमने से बाजार थोड़ा से नीचे आया और 213 अंकों की बढ़त के साथ 36,469 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंकों की बढ़त के साथ 10,893 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 34 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
नौकरीपेशा लोगों के लिए 5 लाख तक की आय तक टैक्स छूट और किसानों को नकद सहायता राशि मिलने की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर के शेयरों में 490 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। इसमें हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 7.48 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाजार के जानकारों का कहना है कि टैक्स छूट में बढ़ोतरी से लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा धन उपलब्ध होगा। इस धन को लोग अपनी सुविधाएं बढ़ाने में खर्च करेंगे। आज हर कोई अपने वाहन का मालिक बनना चाहता है। इसी कारण ऑटो सेक्टर में तेजी दर्ज की गई है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बीएसई में फाइनेंस, पीएसयू, मेटल, प्राइवेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही, जबकि अन्य सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में भी बैंक, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी-50 मिडकैप .66 फीसदी की तेजी के साथ 4719 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप .04 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप 81 अंक की तेजी के साथ 14641 अंकों पर और स्मॉलकैप 24 अंकों की तेजी के साथ 13950 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड 16.04 फीसदी, केआरबीएल 8.78 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 7.47 फीसदी, जुबीलेंट फूड्स 7.33 फीसदी, जेट एयरवेज 6.91 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। एनएसई में हीरो मोटोकॉर्प 4.61 फीसदी, आयशर मोटर्स 3.66 फीसदी, मारुति 3.49 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.07 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.76 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में डीएचएफएल 18.26 फीसदी, वीईडीएल 18.13 फीसदी, STERLITE टेक्नोलॉजी लिमिटेड 8.74 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 7.60 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 7.25 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। एनएसई में वीईडीएल 16.72 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.03 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.82 फीसदी, बीपीसीएल 1.51 फीसदी और यस बैंक 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।

No comments