Share Market: बाजार में गिरावट कायम, सेंसेक्स 240 अंक नीचे बंद

Share:
Share Market tips | Free Stock Tips:
Share market tips, free stock tips, free intraday tips
Share Market Tips
बाजार में आज भी गिरावट कायम रही। सेंसेक्स आज 240 अंक कमजोर हुआ है तो वहीं निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 10850 के भी नीचे बंद हुआ है। आज बैंक निफ्टी ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया जहां 225 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है।
आज के कारोबार में भारती इंफ्रा, हीरो मोटो, एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
दो दिन के पुलबैक के बाद आज एडीएजी शेयरों में फिर बिकवाली का रुझान आया है। रिलांयस कैपिटल 2.5 फीसदी कमजोर हुआ है तो वहीं रिलाइंस इंफ्रा 3.75 फीसदी फिसला है। रिलायंस पावर में भी 3 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है। रिलायंस कम्युनिकेशंस पर भी दबाव ही रहा।
उधर सीएनजी पर सब्सिडी खत्म होने की आशंका से सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिखा। आईजीएल और एमजीएल में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। दरअसल सीएनजी ग्राहकों को बाजार भाव पर गैस देने की सिफारिश की गई है जबकि पीएनजी ग्राहकों को डीबीटी के जरिए सब्सिडी की सिफारिश है। नोमूरा ने भी इसे कंपनियों के लिए निगेटिव बताया है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241.41 अंक यानि 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 36153.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57.40 अंक यानि 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 10831.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:-https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-down-240-points-to-close-at-3615362_198323.html

No comments