![]() |
Share Market |
Share Market:
टाटा मोटर्स के तीसरी
तिमाही में घाटे
के बाद निवेशकों
में छाई बिकवाली
के चलते भारतीय
शेयर बाजार कारोबारी
सप्ताह के अंतिम
दिन शुक्रवार को
भारी गिरावट के
साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
का सेंसेक्स 425 अंकों
की गिरावट के
साथ 36546 अंकों पर बंद
हुआ। वहीं नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज का
निफ्टी 126 अंकों की गिरावट
के साथ 11 हजार
का स्तर खोते
हुए 10,943 अंकों पर बंद
हुआ।
सेक्टोरियल
इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में टेलीकॉम, रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बिकवाली के चलते गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। ऐसा ही हाल निफ्टी में भी रहा और रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 9 शेयर हरे और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में टेलीकॉम, रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बिकवाली के चलते गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। ऐसा ही हाल निफ्टी में भी रहा और रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 9 शेयर हरे और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टाटा मोटर्स को भारी
नुकसान
तीसरी तिमाही में नुकसान के बाद टाटा मोटर्स को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बाजारों में भारी नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयरों में 17.28 फीसदी की गिरावट रही और यह घटकर 151.30 पर बंद हुआ। निफ्टी में टाटा मोटर्स 17.88 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 14.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
तीसरी तिमाही में नुकसान के बाद टाटा मोटर्स को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बाजारों में भारी नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयरों में 17.28 फीसदी की गिरावट रही और यह घटकर 151.30 पर बंद हुआ। निफ्टी में टाटा मोटर्स 17.88 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 14.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इन शेयरों में रही
तेजी
बीएसई में रिलायंस कैपिटल 11.62 फीसदी, आईनॉक्स विंड लिमिटेड, 11.30 फीसदी, रिलायंस पावर 11.06 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस लिमिटेड 10.89 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.95 फीसदी और एनएसई में भारती इंफ्राटेल 3.43 फीसदी, बीपीएसीएल 1.52 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी, टाइटन 1.15 फीसदी, सिप्ला 1.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल 11.62 फीसदी, आईनॉक्स विंड लिमिटेड, 11.30 फीसदी, रिलायंस पावर 11.06 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस लिमिटेड 10.89 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.95 फीसदी और एनएसई में भारती इंफ्राटेल 3.43 फीसदी, बीपीएसीएल 1.52 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी, टाइटन 1.15 फीसदी, सिप्ला 1.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
बीएसई में टाटा मोटर्स 17.28 फीसदी, टाटा मोटर्स लिमिटेड डीवीआर 13.72 फीसदी, टाटा स्टील लिमिटेड 9.87 फीसदी, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड 7.77 फीसदी, यूनियन बैंक 7.68 फीसदी और एनएसई में टाटा मोटर्स 18.57 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5.00 फीसदी, ग्रॉसिम 3.77 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.57 फीसदी, वीईडीएल 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।
No comments