Share Market: सेंसेक्स में 67 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10,900 से नीचे

Share:
Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips | Free Intraday Stock Tips
Share market tips, stock market tips, free intraday tips, free stock tips, sensex tips, nifty tips,free stock advisory
Share Market Tips in Hindi
एक दिन पहले लिवाली के दम पर तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 05 फरवरी 2019 के सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 27 अंकों की मामूली तेजी के साथ 36,609 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 10,925 अंकों पर खुला। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 36515 अंकों पर और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 10,890 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बीएसई में हेल्थकेयर, पावर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो हरे और फाइनेंस, एनर्जी, मेटल, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप हरे और स्मॉलकैप लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में सुबह के समय बैंक, ऑटो, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर हरे और फाइनेंस सर्विसेज, आईटी, मेटल सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बनी हुई है और यह हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।  

इन शेयरों में तेजी का माहौल
बीएसई में सुबह के कारोबार में बलरामपुर चीनी मिल्स, केपीआर मिल्स लिमिटेड, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड, केएफसी इंटरनेशनल लिमिटेड, HEG लिमिटेड और एनएसई में डॉ. रेड्डी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्र, आयशर मोटर्स में तेजी का माहौल रहा। 


इन शेयरों में मंदी का माहौल
बीएसई में WHIRLPOOL ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईआईएफएल, आईएलएंडएफएस, रिलायंस नेवल, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी और एनएसई में भारती एयरटेल, वीईडीएल, जी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में मंदी का माहौल रहा। 

1 comment:

  1. I really like to read your blog this is so much useful for traders and investors. if anyone is interested in the stock market trading and wants a free trial then click here sebi registered advisory company

    ReplyDelete