Share Market Tips in Hindi | Free Stock Tips | Free Intraday tips
बाजार आज निचले स्तर से अच्छी रिकवरी लेकर बंद हुआ है, लेकिन इस पूरे हफ्ते बाजार ने लाल निशान में ही वक्त बिताया है। आज लगातार 6वें दिन बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ है। निफ्टी एक वक्त 10650 के नीचे गिर गया था और सेंसेक्स भी 300 अंक तक कमजोर होता नजर आया था। लेकिन आखिरी घंटों में बाजार ने रिकवरी का रुख किया और तकरीबन सपाट क्लोजिंग दी है। लेकिन बैंक निफ्टी 175 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-closes-below-70-points-nifty-closes--below-10725_198661.html
![]() |
Share Market Tips in Hindi |
आज के कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है जबकि बीपीसीएल, एनटीपीसी, भारती इंफ्रा और गेल में सबसे ज्यादा मजबूती आई है।
मेटल शेयरों की चमक आज फीकी पड़ी है। जेएसडब्ल्यू स्टील आज करीब 4.5 फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं वेदांता में 3.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। हिंडाल्को में भी 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील और सेल पर भी दबाव साफ दिखा।
आज एनबीएफसी में भी बिकवाली का ही दिन रहा। बजाज फिन्सर्व, बजाज फाइनेंस दोनों करीब 2 फीसदी तक कमजोर हुए। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस भी 2.75 फीसदी टूटा है। मिडकैप में एनबीएफसी में पीरामल एंटरप्राइजेस, श्रेई इंफ्रा और श्रीराम ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।
बाजार के कमजोरी के माहौल में भी चुनिंदा सरकारी कंपनियों में मजबूती आई है। पावर ग्रिड 4 फीसदी चढ़ा है तो वहीं बीपीसीएल में भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। एनटीपीसी भी करीब 3.75 फीसदी मजबूत हुआ है।
डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयर की आज जोरदार पिटाई हुई है। दरअसल अमेरिकी रेगुलेटर ने कंपनी की बाचुपल्ली प्लांट पर सख्त टिप्पणियां की हैं जिससे शेयर में भारी गिरावट आई। एक वक्त शेयर 29 फीसदी तक फिसला था लेकिन क्लोजिंग तक इसमें अच्छी रिकवरी आई और ये 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। वहीं कमजोर सेंटिमेंट से दूसरे फार्मा शेयरों पर भी दबाव बनता दिखा।
कर्ज निपटारे की योजना से जेट एयरवेज में तेजी का रुझान रहा। लेकिन एयरलाइन के कर्ज को इक्विटी में बदलने की खबर से एसबीआई दबाव में आया। तीसरी तिमाही में जेट एयरवेज को करीब 600 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कल कंपनी की कर्ज निपटारे की योजना को भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। प्लान के तहत लेंडर्स डेट को 11.4 करोड़ शेयरों में कन्वर्ट करने को मंजूरी मिली है। डेट कन्वर्जन के बाद एयरलाइन में बैंकर्स की हिस्सेदारी 50 फीसदी होगी। अब ये प्लान लेंडर्स और एतिहाद बोर्ड के सामने पेश होगा। वहीं कर्ज निपटारे की योजना पर 21 फरवरी को शेयरधारकों की बैठक है जिसमें उनसे मंजूरी ली जाएगी।
ग्लेनमार्क के अच्छे नतीजों के बावजूद शेयर में गिरावट आई है। दरअसल फार्मा सेक्टर में ही आज गिरावट का रुझान रहा। नतीजों की बात करें तो तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़ा है और आय में भू करीब 16 फीसदी का उछाल आया है। मार्जिन 14.6 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी रही है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67.27 अंक यानि 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 35808.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.65 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 10724.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments