Share Market: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट

Share:
Share Market Tips | Free stock tips | Free Intraday tips
Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips
Free Stock Tips
बैंकिंग सेक्टर में लिवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 36 अंकों की गिरावट के साथ 35861 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 10,774 अंकों पर खुला। सुबह 9.31 सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 35822 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 10,763 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में फाइनेंस, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, पावर, मेटल सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अन्य सेक्टरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी में ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में रिलायंस निप्पो लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, सूजलॉन, टाटा स्टील, जेपी एसोसिएट, क्वालिटी इंडिया और निफ्टी में टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल रहा।


इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में डिश टीवी, कोटक बैंक, शंकारा, कॉरपोरेशन बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड और निफ्टी में कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, यस बैंक, टाटा मोटर्स में मंदी का माहौल रहा।

No comments