Share Market News: बीते सप्ताह के मुकाबले इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स, निफ्टी का क्या रहा हाल? जाने

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips, sensex tips, nifty tips
Share Market Tips in Hindi
बीते सप्ताह के मुकाबले इस कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 62.53 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 35,871.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 67.25 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 229.20 अंकों यानी 1.64 फीसदी की तेजी रही और यह 14,169.74 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 264.90 अंकों यानी 2 फीसदी की तेजी के साथ 13,517.71 पर बंद हुआ। 
पहले दो दिन रही गिरावट
सोमवार को सेंसेक्स 310.55 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 35,498.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83.45 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 10,640.95 पर बंद हुआ। मंगलवार को भी बाजार में गिरावट का दौर रहा और सेंसेक्स 145.83 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 35,352.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 36.60 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 10,604.35 पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 403.65 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 131.10 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ। 

अंतिम दिन दिखा मिलाजुला रूख
गुरुवार को भी तेजी रही और सेंसेक्स 142.09 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 35,898.35 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54.40 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,789.85 पर बंद हुआ। शुक्रवार को शेयर बाजार तकरीबन सपाट बंद हुए और सेंसेक्स 26.87 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 35,871.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.80 अंकों यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के तेजी वाले प्रमुख शेयर
ओएनजीसी (9.96 फीसदी), टाटा मोटर्स (8.35 फीसदी), टाटा स्टील (7.38 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (3.27 फीसदी)


सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयर
टीसीएस (5.17 फीसदी), कोटक बैंक (3.33 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.08 फीसदी) और आईटीसी (1.90 फीसदी)

source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-share-market-sensex-and-nifty-register-growth-in-last-week-6026274-NOR.html

No comments