![]() |
Share Market tips in Hindi |
Share Market:
आरबीआई पॉलिसी के बाद
बाजार में मुनाफावसूली
हावी होती दिखी।
बाजार ने दिनभर
की बढ़त गंवाकर
सपाट बंद हुए।
निफ्टी और सेंसेक्स
दोनों में पॉलिसी
के ठीक बाद
ऊपरी स्तर पर
दबाव दिखा। हालांकि
निफ्टी 11050 के पार
टिकने में कामयाब
रहा। बैंक निफ्टी
भी 15 अंक फिसला
है, लेकिन निचले
स्तर से सुधार
जरूर आया है।
मिडकैप इंडेक्स जोश में
दिखा और ये
125 अंकों से ज्यादा
चढ़कर बंद हुआ
है।
आज के कारोबार
में जेएसडब्ल्यू स्टील,
आरआईएल, एलएंडटी और पॉवर
ग्रिड में सबसे
ज्यादा गिरावट देखने को
मिली। वहीं, ज़ी
एंटरटेनमेंट, सन फार्मा,
आइशर और बजाज
ऑटो में सबसे
ज्यादा बढ़त देखने
को मिली है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 4.14 अंक यानि
0.01 फीसदी की कमजोरी
के साथ 36971.09 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 6.95 अंक यानि
0.06 फीसदी की बढ़त
के साथ 11069.40 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
No comments