Stock Market: बॉर्डर पर तनाव के बीच सेंसेक्स 38 अंक टूटा, निफ्टी 10800 से नीचे बंद

Share:
Free stock tips, share market tips, stock market tips, Free intraday tips
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips
Stock Market: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच गुरुवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई, लेकिन सेशन के अंत में लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 37.99 अंकों की कमजोरी के साथ 35,867.44 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14.15 अंक गिरकर 10792.50 पर गया। ऑटो और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार पर खासा प्रेशर देखने को मिला। हालांकि बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बने रहे।

ये हैं सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक
निफ्टी 50 की बात करें तो 3 फीसदी की तेजी के साथ कोल इंडिया टॉप गेनर रहा। वहीं वेदांता, इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम, गेल इंडिया में 2 से 3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

 ये हैं टॉप लूजर स्टॉक

टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) में सबसे ज्यादा 3.63 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं आयशर मोटर्स 2.64 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.99 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.88 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-update-on-28-february-2019-6028228-NOR.html

No comments