Share Market: निफ्टी 11050 के पार, सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर बंद

Share:
Free Stock Tips, Free Intraday Tips, Share market tips, stock market tips, sensex trading tips, nifty trading tips
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
बाजार में आज भी मजबूती कायम रही और निफ्टी 11050 के पार टिकने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में भी 200 अंकों की मजबूती आई है। यानी सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 50-50 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी में भी आज करीब 80 अंकों की बढ़त आई और बैंक निफ्टी 27600 के पार बंद हुआ है। वहीं मिडकैप इंडेक्स भी आज 85 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है।

बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्रा और आईसीआईसीआई बैंक आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रहे जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और एचूएस में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

ड्रेजिंग कॉर्प में आज 17 फीसदी की जोरदार तेजी आई है। दरअसल सरकार चार पोर्ट को  ड्रेजिंग कॉर्प में अपनी पूरी 73 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। उधर दीवान हाउसिंग के खिलाफ कोबरा पोस्ट के आरोप खारिज कर दिए गए हैं। कोबरा पोस्ट के आरोप पर एक इंडिपेंडेट सीए रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें कंपनी को क्लीन चिट मिली है। यही वजह रही कि शेयर 12 फीसदी चढ़ा है।

एडेलवाइस फाइनेंशियल में भी जोरदार तेजी आई है। कनाडा के फंड मैनेजर सीडीपीक्यू ने एडेलवाइस की एनबीएफसी सब्सिडियरी में 1800 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। वहीं, एंड्योरेंस टेक का ओएफएस 1100 रुपये के फ्लोर प्राइस पर खुला है। कंपनी में प्रोमोटर 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। रिटेल निवेशकों के लिए प्रोमोटर के हिस्सेदारी बेचने के फैसले और तय किए फ्लोर प्राइस से एंड्योरेंस टेक में आज 8 फीसदी तक की गिरावट आई है।

फरवरी में नॉर्थ अमेरिका में क्लास 8 ट्रकों की बिक्री 58 फीसदी घटी है। इसी वजह से आज भारत फोर्ज में दबाव देखने को मिला है। वहीं, क्विकहील के बायबैक को मंजूरी मिलने से शेयर में आज अच्छी तेजी आई है। लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर भी आज जोरदार बढ़त लेकर बंद हुआ है। बैंक का बोर्ड शुक्रवार को फंड जुटाने पर विचार करेगा। प्रेफ्रेंशियल अलॉटमेंट के जरिए बैंक फंड जुटाने का फैसला ले सकता है। आज रिलायंस कैपिटल का शेयर दबाव में दिखा। दरअसल रेटिंग एजेंसी इक्रा ने शेयर की रेटिंग घटाई है। इक्रा ने रिलायंस कैपिटल की रेटिंग घटाकर 1 की है।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193.56 अंक यानि 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 36636.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65.55 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 11,053 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/company-news/nifty-crosses-11050-sensex-surges-200-points_199767.html

No comments