Share Market Tips | Free Stock Tips:
![]() |
Share Market Tips |
हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी, फार्मा, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो आज करीब 3 फीसदी उछलकर बंद हुआ है। निफ्टी आज 11 हजार के पार बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी भी आज रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रिलायंस, एक्सिस बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंचे।
बाजार करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही। रिलायंस का शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज की तेजी में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक का 80 फीसदी योगदान रहा। आज आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स रहे निशान में बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 481.56 अंक यानि 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 37535.66 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 133.15 अंक यानि 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11301.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments