Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
![]() |
Share Market Tips |
हफ्ते के पहले दिन एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 0.75 फीसदी तक चढ़े थे। शुक्रवार को डाओ करीब 140 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ था। इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी के बढ़त के साथ 15260 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 14920 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों खास पर प्राइवेट बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 29,792.20 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.50 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.50 फीसदी की बढ़त नजर आ रहा है।
ऑटो और फार्मा शेयरों को छोड़कर आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.59 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, आज रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी और मीडिया शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.70 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 320 अंक यानि 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 38345 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक यानि 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 11520 के पार कारोबार कर रहा है।
No comments