Share Market Tips in Hindi | Free stock tips | Free Intraday Tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/week-high-sensex-closes-375-points-higher_199641.html
![]() |
| Free Stock Tips |
लंबी छुट्टी के बाद बाजार ने हफ्ते की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की है। सेंसेक्स में 375 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई है। वहीं निफ्टी मे भी सेंचुरी लगाते हुए 10950 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली और बाजार को यहां से भी सहारा मिला। बैंक निफ्टी आज 450 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है। मिडकैप शेयरों ने भी बाजार में जोश भरा जहां मिडकैप इंडेक्स में 350 अंक की तेजी आई है।
वहीं एनबीएफसी शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। रेप्को होम फाइनेंस, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, उज्जीवन, एडलवाइज फाइनेंशियल जैसे शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। दरअसल नेशनल हाउसिंग बैंक ने सीएआर यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो बढ़ाने और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए उधारी सीमा घटाने का प्रस्ताव दिया है। एनएचबी ने 31 मार्च तक इस प्रस्ताव पर सुझाव मांगे हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी के ऊछाल के साथ 14,794.30 के करीब बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.11 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 14,416 के पार बंद हुआ है।
तेल और गैस शेयरों में भी आज जोरदार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2.75 फीसदी के ऊछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।
बैंकिंग शेयरों में आज जोरदार खरीदारी हुई जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.89 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 27,554.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में पीएसयू और प्राइवेट दोनों बैंकों में जोरदार खरीदारी देखऩे को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.07 फीसदी के ऊछाल के साथ बंद हुए हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स और एचपीसीएल आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहें। वहीं टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस और जी एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखऩे को मिली।
आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3.13 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.65 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.00 फीसदी और फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि आज आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 378.73 अंक यानि 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 36,442.54 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 123.95 अंक यानि 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 10,987.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments