Share Market: मार्च सीरीज की दमदार एक्सपायरी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर बंद

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips
Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips,
Share Market Tips
शानदार तेजी के साथ मार्च वायदा सीरीज की एक्सपायरी हुई है। मार्च 2016 के बाद इस सीरीज में सबसे बेहतरीन एक्सपायरी हुई है। आज सेंसेक्स जहां 400 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी 11570 के पार टिका है। बैंक निफ्टी की भी रिकॉर्ड एक्सपायरी हुई है। बैंक निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 30400 के करीब बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में 3 साल बाद एक महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 15,328.21 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 14,806.00 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयर भी आज खूब चले। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर आज खूब भागे जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.33 फीसदी उछलकर 30,420.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से एसबीआई 52 ऊंचाई पर पहुंचा। आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक और आरबीएल बैंक ने भी नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है।

अच्छी बारिश और जीएसटी दरें घटने की उम्मीदों के दम पर एनबीएफसी और फर्टिलाइजर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है जिसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, जेएम फाइनेशिंयल श्रीराम ट्रांसपोर्ट और मैग्मा फिनकॉर्प शेयर 2 से 5 फीसदी तक चढे है।

आज मेटल को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.23 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.55 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 412.84 अंक यानि 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 38,545.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 124.95 अंक यानि 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 11,570 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-extends-400-points-to-close_201075.html

No comments