Share Market: बाजार में दिखी दमदार तेजी, सेंसेक्स 425 अंक चढ़कर बंद

Share:
Free Stock Tips | Share Market Tips
Free Stock Tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips
Share Market Tips
कल की कमजोरी भूल आज बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है। आज कारोबार की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो लेकिन आखिरी घंटे में बाजार ने जोरदार तेजी का रुख किया। खास तौर पर फोकस में बैंक निफ्टी रहा जो अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी आज 11 400 के ऊपर निकल गया। वहीं, निफ्टी बैंक 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 29500 के करीब बंद हुआ। रिलायंस और बैंकिंग शेयरों से मिला बाजार को आज बड़ा सहारा मिला।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 15079.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 14683.64 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयर भी आज खूब चले। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर आज खूब भागे जिसके चलते बैंक निफ्टी 2 फीसदी से भी ज्यादा उछलकर 29882.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.13 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

शेयर स्पेशिफिक नजरिए से देखें तो जेट एयरवेज का शेयर आज 2 महीने की ऊंचाई पर, बंद हुआ। रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिलने के बाद ये शेयर 7 फीसदी उछला। चुनाव से पहले एग्री से जुड़ीं कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली। फर्टिलाइजर में फैक्ट, जीएनएफसी, और आरसीएफ के शेयर 2 से 3 फीसदी तक भागे। केमिकल शेयरों में भी आज खरीदारी दिखी।

सरकारी कंपनियों ने भी आज रफ्तार पकड़ी। बीएचईएल में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला तो। ओएनजीसी, बीईएमएल, गेल के शेयर भी 1 से 2 फीसदी तक भागे। क्यूआईपी को शानदार रिस्पॉन्स मिलने से डीएलएफ भी 5 फीसदी चढ़ा।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 424.50 अंक यानि 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38233.41 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 129 अंक यानि 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 11483.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-closed-425-points-up_200909.html

No comments