Share Market: 7 माह बाद फिर 38 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11,400 के पार

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips

Free Stock Tips, Free Intraday Tips, Share Market Tips, Stock Market Tips
Share Market Tips
बैंकिंग, आईटी और पीएसयू सेक्टर में छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन लंबी छलांग लगाकर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ 38 हजार के मनौवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 38,024 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ नए स्तर 11,426 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने करीब 7 माह बाद 38 हजार का स्तर छुआ है। इससे पहले 9 अगस्त 2018 को सेंसेक्स 38 हजार के स्तर के पार गया था।

बैंकिंग सेक्टर में जमकर लिवाली
सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर में जमकर लिवाली हुई। इस कारण पीएसयू बैंक सेक्टर 513 अंकों की तेजी के साथ 32915 अंकों पर बंद हुआ। वहीं प्राइवेट बैंक सेक्टर 177 अंकों की तेजी के साथ 11891 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा आईटी सेक्टर में 261 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर में 169 अंक, टेक 104 अंक, फाइनेंस 80 अंक, कैपिटल गुड्स सेक्टर में 155 अंकों की तेजी दर्ज की गई। मिडकैप शेयरों में भी तेजी का माहौल रहा और यह 83 अंकों की बढ़त के साथ 15,171 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, इसके उलट स्मॉलकैप शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। 

निफ्टी का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में सेंसेक्स की तरह मिडकैप बढ़त के साथ हरे निशान में जबकि स्मॉलकैप शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी में एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक आईटी, पीएसयू बैंक में 1.88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड में 11.98 फीसदी, ZENSAR टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 9.41 फीसदी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 9.13 फीसदी, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में 8.99 फीसदी और ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड में 7.39 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में एनटीपीसी में 3.58 फीसदी, इंड्सइंड बैंक में 2.78 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.43 फीसदी, यस बैंक में 2.39 फीसदी और सन फार्मा में 2.17 फीसदी की तेजी रही। 

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 10.87 फीसदी, आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 7.19 फीसदी, शारदा क्रोपकैम लिमिटेड में 6.73 फीसदी, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 5.69 फीसदी और प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड में 5.78 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी में 2.17 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.81 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट में 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

1 comment: