Share Market: SEBI ने घटाई ब्रोकर फीस, स्टार्टअप लिस्टिंग के नॉर्म्स किए आसान

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday tips
Share Market Tips
नई दिल्लीभारतीय शेयर बाजार में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लुभाने के लिए कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने शुक्रवार को कई अहम फैसले किए। सेबी ने बोर्ड मीटिंग में ब्रोकर, स्टॉक एक्सचेंज और लिस्टिंग के लिए इच्छुक कंपनियों के लिए फीस में कमी कर दी गई। इसके साथ ही स्टार्टअप्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग के नियम भी आसान कर दिए गए।

 म्युचुअल फंड कर सकेंगे कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश
सेबी ने म्युचुअल फंड्स (mutual funds) और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेस यानी PMS (portfolio management services) को कमोडिटी डेरिवेटिव्स (commodity derivatives) में निवेश की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) और REITs से जुड़े नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दे दी गई।  सेबी ने InvITs के लिए लीवरेज लिमिट बढ़ाकर 70 फीसदी कर दी गई, जो पहले 49 फीसदी थी।

इन्हें दी ओपन ऑफर लाने से छूट 

इसके साथ ही डेट रिस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया से गुजर रही कंपनियों के लिए चुनिंदा मामलों में ओपन ऑफर लाने की अनिवार्यता से छूट देकर कई नॉर्म्स आसान कर दिए गए।
मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बोर्ड मेंबर्स और शीर्ष अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सेबी चेयरमैन अजय त्यागी द्वारा भारतीय सिक्युरिटी बाजार में हाल में हुए डेवलपमेंट्स की प्रशंसा की गई।

source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-sebi-allows-mutual-funds-to-invest-in-commodity-derivatives-6028811-NOR.html

1 comment:

  1. I visit this first time & it has a very valuable information.I would like to appreciate writer's nice effort.
    Research advisory tips

    ReplyDelete