Share Market: मार्च सीरीज की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Share:
Free Stock Tips | Share Market Tips | Free Intraday Tips
Share market tips in hindi, free stock tips, free intraday tips
Share Market Tips in Hindi
मार्च सीरीज की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। आज दिनभर बाजार में खरीदारी का ही मूड रहा। दरअसल अच्छी खबरों के दम पर आज बाजार में एक्शन रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज 0.5-0.5 फीसदी की मजबूती आई है। आज के कारोबार में निफ्टी 10850 के पार टिकने में कामयाब रहा। वहीं बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की तेजी रही।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में आज बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखऩे को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है।

नेशनल मिनरल पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से मेटल और माइनिंग शेयर भागे तो वहीं चीनी मिलों को सस्ते कर्ज के फैसले से चीनी शेयरों की मिठास बढ़ी। साथ ही फेम-2 पॉलिसी को मंजूरी से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोश दिखा।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी के ऊछाल के साथ 14505 के करीब बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 13980 के पार बंद हुआ है। तेल और गैस शेयरों में भी आज जोरदार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी के ऊछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।

चौरतफा खरीदारी के मौहाल में बैंक शेयरों ने भी बढ-चढ़कर भाग लिया जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.95 फीसदी ऊछल कर 27050 के बहुत करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी, एफएमजीसी 0.69 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196.37 अंक यानि 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 36063.81 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71 अंक यानि 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 10,863.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/good-start-of-the-march-series-closed-with-the-sensex-nifty-edge_199531.html

No comments