Share Market: एशियाई बाजार गिरे, एसजीएक्स निफ्टी में सुस्ती

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips

Share Market Tips in Hindi
आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर रहे हैं। एशिया पर दबाव दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी नीचे गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंस्ट्रक्शन खर्च में कमी से कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक टूटकर बंद हुआ। इस बीच ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में यूएस उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम नहीं हुई तो अमेरिका को होने वाले ड्यूटी-फ्री एक्सपोर्ट यानी यानि जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेस (जीएसपी) पर छूट खत्म हो सकती है। ट्रंप ने विवाद सुलझाने के लिए 2 महीने का वक्त दिया है।

जापान का बाजार निक्केई 131.98 अंक यानि 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 21690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 8.50 अंक यानि 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 10839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.36 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 83.46 अंक यानि 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 28876 के स्तर पर नजर रहा है।

कोरियाई बाजार कोस्पी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 2175 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 10315 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.14 फीसदी गिरकर 3023 के स्तर पर नजर रहा है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/asian-markets/asian-markets-fall-sgx-nifty-down_199581.html

No comments