Market Updates: सेंसेक्स 39000 के पार, निफ्टी 150 अंक चढ़कर बंद

Share:
Stock Market Tips | Free Stock Tips | Intraday Stock Tips

Share market tips, stock market tips, free stock tips, Free intraday tips, online stock tips, free stock advisory
Stock Market Tips

तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार ने फिर से तेजी का रुख किया। दिन भर की सुस्ती के बाद आखिरी घंटों में बाजार में तेजी देखऩे को मिली। सेंसेक्स आज 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 150 अंकों की छलांग लगाई। बाजार में आज ऑटो शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखऩे को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 15218.34 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 14846.65 के स्तर पर बंद हुआ हैं। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज जोरदार रिकवरी आई जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.32 फीसदी की ऊछाल के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के आखिरी घंटों में बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 29860 के पार बंद हुआ है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.27 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बैंक शेयरों के अलावा आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और दूसरे फाइनेशिंयल शेयरों में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.26 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.21 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.75 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि आज के कारोबार में ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 490 अंक यानि 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 39054.68 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150.20 अंक यानि 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 11726.15 के स्तर पर बंद हुआ है। 
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-crosses-39000-nifty-climbs-150-points_203009.html

No comments